City Post Live
NEWS 24x7

अब बाहुबली अनंत बन गए हैं सबके लिए बउवा, उन्हें डरपोक साबित करने में जुटे विरोधी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अब बाहुबली अनंत बन गए हैं सबके लिए बउवा, उन्हें डरपोक साबित करने में जुटे विरोधी

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर से लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान कर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बिहार की राजनीति गरमा दी है. अनंत सिंह ने महागठबंधन से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है लेकिन महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें नो कह दिया है. JDU ने भी अनंत पर हमला तेज कर दिया है. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो यहाँ तक कह दिया कि जो व्यक्ति अकेला बाथरूम नहीं जा सकता , अपने को बाहुबली कहता फिरता है. अब नीरज के इसी लाइन को अनंत के विरोधी दुहराने लगे हैं. आज एलजेपी के मुंगेर संसद वीणा देबी ने भी कहा कि जो अकेला बाथरूम नहीं जा सकता, वह लोक सभा चुनाव क्या लडेगा?

अपने खिलाफ हो रही इस गोलबंदी से बेपरवाह अनंत सिंह अपने विरोधियों को जबाब देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. अनंत सिंह 18 जनवरी को मुंगेर में रैली के जरिये अपना शक्ति परिक्षण करेगें. अनंत सिंह अब मीडिया के सामने आने से बचने लगे हैं. अब वो कोई बयान नहीं दे रहे. दिन रात मुंगेर की रैली की तैयारी में जुटे हैं. गौरतलब है कि मुंगेर सीट को लेकर अबतक ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाली वीणा देबी अपनी सीट ललन सिंह के लिए छोड़ने को तैयार हो गई हैं. अब उन्होंने अनंत सिंह पर हमला बोला है. वीणा देवी ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के मुंगेर से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा अनंत सिंह मुंगेर से लड़ने वाले हैं तो क्या हुआ, अनंत कौन सा तीसमारखां हैं. अनंत सिंह क्या हैं, वो सिर्फ एक विधायक हैं. उनको कौन जानता है.जो अकेला बाथरूम नहीं जा सकता चुनाव क्या लडेगा.

वीणा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में जहां से लोकसभा चुनाव लडूंगी, वहां जीत पक्की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मेरी पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान जहां से कहेंगे, वहीं से ही चुनाव लडूंगी.अनंत सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर वीणा देवी ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. वीणा देवी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि अनंत सिंह से कोई डरता है क्या. जो अकेले में बाथरूम नहीं जाता है, वो चुनाव क्या लड़ेगा. अनंत सिंह को पेड़ के नीचे बैठने में भी डर लगता है.

सांसद ने आगे यह भी कहा कि JDU के ललन सिंह मुंगेर जा रहे हैं. अब वीणा देवी के इस बयान से यह साफ़ दिख रहा है कि वो मुंगेर से चुनाव लड़ने का इरादा त्याग चुकी हैं. इससे यह भी साफ़ है कि जदयू के ललन सिंह की मुंगेर से दावेदारी लगभग पक्की है. लेकिन अभी एक सवाल यह भी है कि वीणा देवी अब कहां से चुनाव लड़ेंगी? लेकिन सिटी पोस्ट लाइव आपको बता रहा है कि वीणा देबी नवादा से चुनाव लड़ेंगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.