City Post Live
NEWS 24x7

वाॅयस सैंपल देकर बाहर निकले अनंत सिंह का मंत्री नीरज कुमार पर आरोप-‘सारा खेल वहीं कर रहे हैं’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

वाॅयस सैंपल देकर बाहर निकले अनंत सिंह का मंत्री नीरज कुमार पर आरोप-‘सारा खेल वहीं कर रहे हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः हत्या की साजिश वाले वायरल आॅडियो मामले में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपना वाॅयस सैंपल देकर पुलिस मुख्यालय से बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। अनंत सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों का ठीकरा बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार के सर मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि यह सारा खेल नीरज कुमार खेल रहे हैं। उन्हीं के साजिश पर हमें फंसाया जा रहा है।अनंत सिंह ने कहा कि मेरे उपर जो आरोप लग रहे हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।सरकार जानबूझकर हमें परेशान कर रही है।जिस व्यक्ति पर 50 हजार का ईनाम हो जो एके-47-56 रखता हो उसको पुलिस मदद कर रही है।

अनंत सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि मेरे खिलाफ बड़ी साजिश है।बिहार की जनता सबकुछ देख रही है। गौरतलब है कि बीते सोमवार की शाम पंडारक थानेदार उन्हें एक अगस्त को एफएसएल में आवाज का सैंपल देने से संबंधित नोटिस देने सचिवालय थानांतर्गत एक मॉल रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में पहुंचे थे लेकिन वहां विधायक मौजूद नहीं थे।

घर में मौजूद उनके लोगों ने पुलिस को बताया था कि विधायक यहां नहीं हैं। वे कहां गये हैं, ये किसी को नहीं पता। पुलिस ने जब घर में मौजूद विधायक के करीबियों से नोटिस रीसिव करने को कहा था तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद पंडारक थानेदार ने विधायक के सरकारी आवास पर नोटिस चिपका दिया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.