City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह का दौरा : भगवा रंग में रंगी राजधानी, हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ने का संकेत

घंटी और मौलियों से की जा रही राजधानी में साज-सज्जा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अमित शाह का दौरा : भगवा रंग में रंगी राजधानी, हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ने का संकेत

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बिहार बीजेपी कार्यालय में विशेष तैयारी की गई है. वहीं ज्ञान भवन की तैयारी कुछ ख़ास है. बीजेपी के इस कार्यक्रम में  हिन्दुत्व की केवल झलक भर नहीं है बल्कि बल्कि हिंदुत्व पर ही पूरी तरह से केन्द्रित है. अमित शाह आने के पहले ही पटना हिन्दुत्व और भगवा रंग में पूरी तरह से रंग गया  है. पूरी राजधानी को अमित शाह के स्वागत में दुल्हन की तरह नहीं बल्कि एक यज्ञ स्थल की तरह सजाया गया है. बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से राजधानी को पाट दिया गया है. ज्ञान भवन में होने वाले कार्यकर्मों के लिए बिल्कुल अलग तरीका अपनाया गया है .जिस तरह की सजावट कभी किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में देखने को नहीं मिला .दरअसल, अमित शाह के आधे से अधिक कार्यक्रम बापू सभागार और ज्ञान भवन में आयोजित किये जा रहे हैं. इसके लिए सजावट भी विशेष की गई हैं. सजावट ऐसी की गई है जिसे देखकर ही बीजेपी के आगामी चुनावी एजेंडे का अंदाजा लोगों को हो जाएगा. ज्ञान भवन के मुख्य दरवाजे पर लगभग 12 से 15 फीट ऊँचा बांस-बल्ले का गेट तैयार किया गया है. इसको मौली और घंटों से इस तरह सजाया गया है, मानों यहाँ किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होना है. अनगिनत घंटियाँ लटकाई जा रही है.  साज सज्जा में धार्मिक अनुष्ठान में इस्तेमाल किये जानेवाले लाल पीले मौली का इस्तेमाल किया जा रहा है. यानी पूरी राजधानी भगवा रूप में नजर आ रही है. इस तैयारी को देखकर ही समझ में आ जाता है कि इसबार बीजेपी लड़ाई हिंदुत्व के आधार पर लडेगी .पटना की तैयारी  साबित करता है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी  उत्तर प्रदेश की तरह ही बिहार में भी हिंदुत्व की धारा पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. इसका ट्रेलर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नवादा जेल में दंगे के आरोपियों से मिलकर दे चुके हैं.

गौरतलब है कि अब चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल आने लगा है. विपक्ष जहां एनडीए को घेरने में लगी है. वहीं एनडीए के सहयोगी दलों के बीच खासतौर पर बीजेपी जेडीयू के बीच रार मची हुई है. सीटों के बंटवारे को लेकर बड़े और छोटे भाई की भूमिका में कौन रहेगा जंग छिड़ी हुई है. रालोसपा ने तो लोकसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दी है. ऐसे में  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह दौरा बेहद खास है. अमित शाह इस दौरे पर चुनाव तैयारी समिति की बैठक में भी भाग लेंगे. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे. साथ ही राजग में सीटों की रार भी समाप्त होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.अमित शाह नीतीश कुमार के साथ बैठक करने वाले हैं. सबकी नजर उस बैठक पर टिकी है .

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.