दिल्ली में बिहार BJP सांसदों की बैठक, अमित शाह ने चुनाव से पहले लिया फीडबैक
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है. अपने मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए गुरुवार की देर शाम पार्टी के मुखिया अमित शाह ने अपने सांसदों से फीडबैक लिया.केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी सांसदों की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार बीजेपी सांसदों की जमकर क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने सभी सांसदों से उनके क्षेत्र के फीडबैक की रिपोर्ट भी मांगी.
इस बैठक में अमित शाह ने किसानों की समस्या को लेकर सांसदों से राय ली. बैठक में किसानों को लेकर विशेष चर्चा हुई और सांसदों से इस बारे में फीडबैक लिया गया. साथ ही गंगा का बेहतर इस्तेमाल को लेकर भी चर्चा हुई. बिहार के सभी सांसदों से किसानों से जुड़ी समस्याओँ पर फीडबैक लिया गया. अमित शाह ने सांसदों से मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर भी सवाल किया. मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसको लेकर भी सांसदों से चर्चा की.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी कितने मौजूदा सांसदों की टिकट देगी और कितनों को नहीं, पार्टी ये फैसला जल्द ही कर लेना चाहती है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी अपने चुनावी मुद्दे के साथ-साथ किन सांसदों पर एक बार फिर दांव आजमाना है इस पर फैसला बहुत जल्द कर लेगी.
Comments are closed.