City Post Live
NEWS 24x7

बिहार BJP सांसदों के साथ अमित शाह करेंगे बैठक, बनेगी चुनावी रणनीति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार BJP सांसदों के साथ अमित शाह करेंगे बैठक, बनेगी चुनावी रणनीति

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा 2019 के चुनावों को लेकर बीजेपी जोरशोर से जुट गई है.शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के घर पर बिहार बीजेपी के सांसदों की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर सकते हैं. ये बैठक आज ही होनी थी. लेकिन तीन तलाक पर संसद में डिबेट की वजह से नहीं हो पाई. इस मीटिंग में बिहार के सभी बीजेपी सांसद मौजूद रहेगें. वैसे भी तीन तलाक पर वोटिंग के लिए आज बीजेपी के तमाम सांसद दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

आगामी चुनाव को लेकर बिहार के सभी सांसदों के साथ बैठक कर अमित शाह आगामी लोक सभा चुनाव की रणनीति तय करेगें. वो बताएगें कि कैसे इसबार देश को जीतना है.दरअसल, बिहार में NDA के बीच सीटों का बटवारा तो हो चूका है. लेकिन कौन किस सीट पर लडेगा इसको लेकर पेंच अभीतक फंसा हुआ है.  पेंच में फंसी मुंगेर, बेगूसराय, नवादा की लोकसभा सीटों को लेकर भी अमित शाह बीजेपी के सांसदों संग बातचीत कर सकते हैं.  इस मीटिंग में बिहार बीजेपी के सभी सांसदों से भी अमित शाह लोकसभा चुनावों को लेकर उनके एरिया का फीडबैक लेंगे.

इस बैठक में  मंत्री राम लाल समेंत बिहार बीजेपी के सभी सांसद और बिहार BJP संगठन के मंत्री मौजूद रहेंगे.गौरतलब है कि  बिहार की  तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के कई कई दावेदार हैं. मुंगेर, बेगुसराय और नावादा की सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कई नेता ताल ठोक रहे हैं. इस सीट से बामपंथी नेता कन्हैया कुमार के भी चुनाव लदे जाने की चर्चा है. कन्हिया की दावेदारी से सबके पसीने भी छुट रहे हैं. इन तीनो ही सीटों पर भूमिहार उम्मीदवारों के बीच मामला फंस गया है. एक ओर जहां बाहुबली नेता अनंत सिंह ने मुंगेर से सांसद के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं वहीँ  गिरिराज की नवादा सीट एलजेपी के कोटे में जाने की बात खी जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.