सिटी पोस्ट लाइव : 2019 चुनाव को लेकर अमित शाह और नरेन्द्र मोदी ने तैयारियां शुरू कर दी है. आपको बता दें कि आने वाले चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. अमित शाह और उद्धव ठाकरे की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण बैठक के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य स्तर पर गठबंधन सहयोगी होने के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के संबंधों में पहले खटास आयी है और ऐसे में चुनाव से पहले इस मुलाकात पर सभी की नज़रे टिकी हुई है.
ख़बरों के मुताबिक़ भाजपा और शिवसेना के बीच आने वाले महीनों में इस तरह की दो-तीन और बैठके हो सकती है, शाह और ठाकरे के बीच की मुलाकात अच्छी शुरुआत है. इस बैठक के दौरान दोनों दलों के बीच गठबंधन में तकरार, प्रशासनिक मसलों पर अनबन सहित अन्य mahatava मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 2019 में वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी, ऐसे में इस मुलाकात के बाद उनका अगला कदम क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें – दो दिनों के कश्मीर दौरे पर राजनाथ सिंह,सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा
Comments are closed.