City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह ने जमकर साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-बिहार के विकास के लिए जरुरी है गठबंधन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने ज्ञान भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में अभी से जुट जाने का आह्वान  किया. अमित शाह ने जमकर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमसे वो 4 साल का हिसाब मांग रहे हैं. लेकिन खुद 55 साल का हिसाब देने को तैयार नहीं हैं. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार जनता को चार साल का  हिसाब देगी कांग्रेस को नहीं. कांग्रेस को भी जनता को अपने 55 साल के राजकाज का हिसाब देना चाहिए.

अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हमेशा बिहार के साथ ना-इंसाफी हुई. बिहार की उपेक्षा हुई. लेकिन हमारी सरकार ने ईन चार सालों  में बिहार को कई बड़ी योजनायें दे चुकी है. कांग्रेस अपने 55 साल के शासन में जिन लाखों करोड़ों गावों में बिजली नहीं पहुंचा पाई ,उन गावों में हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाई .अमित शाह ने राहुल गांधी को अपने 55 साल के कामकाज का हिसाब जनता के सामने रखने की चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस को हिसाब मांगने का कोई हक़ नहीं है. जनता ने हमें जिम्मेवारी सौंपी है, हम उसे जरुर जबाब देगें.

अमित शाह ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि जब से हम साथ आये हैं, बिहार के विकास में तेजी आई है.उन्होंने कहा कि बेकार में कुछ लोग बेचैन हैं , गठबंधन टूटने का इंतज़ार कर रहे हैं. ये गठबंधन कभी टूटने वाला नहीं है .यहीं गठबंधन बिहार को उसके मुकाम तक पहुंचाएगा. अमित शाह का मंच पर स्वागत अलग अंदाज में किया गया .मिथिलांचल आये सैकड़ों ब्राहमणों ने शंखनाद किया .अपने साथ लाये डेढ़ सौ किलोग्राम के मखाना का माला अमित शाह को पहनाया .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.