‘राजद से गठबंधन करने वालों को करनी होगी चरण वंदना, कैदी नंबर 3351 हीं सबकुछ तय करेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान खत्म होती नजर नहीं आ रही है लेकिन स्थिति बिल्कुल साफ है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो भी फैसला होना है वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मर्जी से हीं होना है। बिहार की राजनीति में, महागठबंधन में और खासकर राजद में लालू का दखल आज भी कायम है यह जगजाहिर है। लालू विरोधियों को यह रास नहीं आ रहा है कि लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होते हुए आज भी राजद और महागठबंधन के फैसले लेते हैं और राजद और महागठबंधन के नेताओं की उनके दरबार में हाजिरी लगती रही है। इसे लेकर पहले भी निशाना साधा जाता रहा है और एक बार फिर हमला किया जा रहा है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है।
"होइहि सोई जो होटवार जेल रची राखा।
को करि तर्क बढ़ावै सखा।।"बेकार बैठक करने से क्या फायदा?तय तो होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 @laluprasadrjd जी के चरणवन्दना से होना है। @RJDforIndia से गठबंधन करने वालों को आगे 'जेल परिक्रमा' 'परिवार परिक्रमा' करना ही पड़ेगा,वरना आसान नहीं.!
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 9, 2019
अपने ट्वीट में नीरज ने लिखा है कि-‘ होईहि सोई जो होटवार जेल रची राखा। को करि तर्क बढ़ावै सखा।।’’ बेकार बैठक करने से क्या फायदा? तय तो होटवार जेल में कैदी नंबर 3351 लालू जी के चरणवंदना से होना है। राजद से गठबंधन करने वालों को आगे जेल परिक्रमा, परिवार परिक्रमा करना हीं पड़ेगा, वरना आसान नहीं।’
Comments are closed.