सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पाबंदियां जरुरी है। इसी कारण राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन कराया जा रहा है। इसमें आम लोगों का भी सहयोग जरूरी है। डॉ0 रामेश्वर उरांव आज रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में राहत एवं निगरानी समिति के कंट्रोल रूम में लोगों की परेशानियों को सुनने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक रूप से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अमूल्य नीरज खलखो, डा पी नैयर, अमरेन्द्र कुमार सिंह, आदित्य विक्रम जयसवाल, सतीश पाल मुंजीनि, उत्तम सिंह, अमरजीत सिंह,गौरव आनंद,चिंटू चौरसिया,सतीश पाठक मुख्य रुप से उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट के बीच पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से भी जनसेवा की भावना से सभी जिलों में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह विधायक निधि के माध्यम से जिला प्रशासन को एंबुलेंस उपलब्ध कराएं, ताकि जरुरत पहुंचाने पर संक्रमित मरीजों को उनके घर से अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके अलावा गांव वालों से बातचीत करने पर यह भी जानकारी मिल रही है कि उन्हें ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ऑक्सीमीटर नहीं मिल पा रहा है।
पार्टी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत अन्य दवाईयां खरीद कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसे लेकर सक्षम आमजनों से भी सहयोग लिया जाएगा। इस संकट की घड़ी में हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाये जाने की जरुरत है।
Comments are closed.