City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुशवाहा की धमकी पर बिहार में अलर्ट जारी, हिंसा हुई तो कुशवाहा होंगे जिम्मेवार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

उपेंद्र कुशवाहा की धमकी पर बिहार में अलर्ट जारी, हिंसा हुई तो कुशवाहा होंगे जिम्मेवार

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा की ‘खूनी धमकी’ पर अब बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है साथ ही अलर्ट जारी कर दिया है.  पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत बिहार के सभी जिलों को हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. निर्देश में ये भी कहा गया है कि इसके लिए जो भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं, वे उठाए जाएं. साथ ही ADG ने बाताया कि वैसे तो प्रदेश में किसी तरह की कोई हिंसा होने नहीं देंगे, लेकिन हिंसा हुई तो इसके लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जिम्मेवार होंगे. बता दें कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में लोगों से हिंसक अपील कर डाली थी. 

उन्हांने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा कि पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का आक्रोश बहुत खतरनाक है, सड़क पर खून तक बह सकता है. जिला प्रशासन सतर्क रहे. ऐसा होता है तो इसके लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार होंगे.

जिसे लेकर बिहार पुलिस सच में सतर्क हो गई है. ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती गई है, लेकिन कहीं भी किसी तरह की हिंसा हुई तो इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे. उन्होंने भरोसा दिया कि किसी भी तरह की हिंसक कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी और हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. विभिन्न जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, इसके लिए कड़े कदम उठाएं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.