सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें लालू प्रसाद यादव इनदिनों मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में हैं. वहीं उनका इलाज चल रहा है. ख़राब स्वास्थ्य के चलते लालू यादव बिहार नहीं आ पा रहे हैं. इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है. अखिलेश ने इस फोटो के साथ लिखा है कि दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ़ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ!
दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ़ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/15E4bbgwQ3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2021
बता दें इस मुलाक़ात को लेकर सियासी गलियारे में कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जाता है कि ये मुलाक़ात उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो सकती है. हालांकि लालू यादव की सेहत ठीक नहीं है और जब से वो जेल से बाहर आए हैं तब से लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब जब थोड़ी राहत मिली है तो उनके रिश्तेदार उनसे मिलने आए हैं. बता दें अखिलेश यादव लालू यादव के सम्बन्धी भी हैं. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों से साझा की है.
Comments are closed.