राजद-कांग्रेस में सुलझा सीटों का पेंच, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या बोले अखिलेश सिंह?
सिटी पोस्ट लाइवः सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में पेंच अब सुलझता नजर आ रहा है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की डिमांड से बेपरवाह राजद-कांग्रेस ने डील फाइनल कर ली है और एक सप्ताह के अंदर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी कि महागठबंधन की कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी खासकर राजद और कांग्रेस के हिस्से कितने सीटें आएंगी यह साफ हो जाएगा और शायद तब यह तस्वीर भी साफ हो जाए कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा और कौन-कौन से दल बने रहते हैं। पूर्व सीएम मांझी और मुकेश सहनी नाराज बताये जा रहे हैं और इसलिए आज की होने वाली महागठबंधन की अहम बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
मांझी गया के लिए रवाना हो चुके हैं और मुकेश सहनी मुंबई के लिए उड़ चले हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि राजद से सकारात्मक बातचीत चल रही है और एक सप्ताह के भीतर सबकुछ फाइनल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग पहले राहुल गांधी से मिले थे और कल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच औपचारिक मुलाकात हुई। चुनाव का मौसम है इसलिए सीटों को लेकर भी बातचीत हुई होगी लेकिन क्या बात हुई मुझे मालूम नहीं। सकारात्मक बातचीत चल रही है सीट शेयरिंग को लेकर सप्ताह के अंदर मामला सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव के साथ बैठक होनी है। लालू यादव को भी सभी समीकरण पता है। वे परिपक्व नेता है वे जानते हैं कहां कौन जीत सकता है। महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर एनडीए और बीजेपी को हराएंगे।
Comments are closed.