सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बटवारे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों की बेचैनी बढ़ गई है. उपेन्द्र कुशवाहा के साथ न तो तेजस्वी यादव की बात हो पा रही है और ना ही उपेन्द्र कुशवाहा अभीतक लालू यादव के दरबार में पहुंचे हैं.लेकिन कांग्रेस पार्टी सीटों के बँटवारे को लेकर बहुत सक्रीय हो गई है. तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत होने के बाद अब कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह आज लालू दरबार में हाजिरी लगाने रांची पहुंच गये हैं. माना जा रहा है कि लालू से सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत हो सकती है.
अखिलेश सिंह कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हैं इसलिए सीटों के बटवारे में उनकी लालू यादव से मुलाक़ात बहुत अहम् मानी जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और महागठबंधन से जुड़े सारे अहम फैसले लालू यादव को ही करना है. सीट बंटवारे में हो रहे बिलम्ब से परेशान रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी कहा था कि उनकी बात लालू यादव से हो गयी है. जाहिर है चाहे कांग्रेस हो, रालोसपा हो सबकी उम्मीदें अब लालू पर टिकी है.
गौरतलब है कि ये चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि तेजस्वी यादव ने मांझी की तरह ही मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा को छोड़ कांग्रेस और वाम दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरने का संकेत दे दिया है.दरअसल, दोनों नेता 30-30 सीट की मांग कर रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव उन्हें( उपेन्द्र कुशवाहा) 10 और (मुकेश सहनी ) को 15 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं हैं.
Comments are closed.