आजसू पार्टी की 19 विधानसभा सीटों पर दावेदारी : सुदेश महतो
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत का सिलसिला अभी जारी है । उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की ओर से 81 सदस्य विधानसभा सीटों में गठबंधन के तहत 19 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी की गई है । पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने बताया कि पूर्व में भाजपा नेतृत्व को 26 सीटों की दावेदारी को लेकर प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन बातचीत के बाद अब पार्टी 19 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। आजसू पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि 14 नवंबर को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज रात 10:45 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई वैधानिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।उन्होंने कहा कि पार्टी पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष बात रखते आई है ।उन्होंने बताया कि सरकार में रहते हुए भी आजसू पार्टी ने विपक्ष से भी अधिक मुखर होकर जनता की आवाज को उठाने का काम किया है ।उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से पिछले कई वर्षों से सीटों को चिन्हित कर चुनाव की तैयारी की जा रही है ।सोमवार को लोहरदगा में भी जिला चूल्हा प्रमुख सम्मेलन होगा। लोहरदगा और चंदनक्यारी विधानसभा सीट को लेकर दावेदारी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सुदेश महतो ने बताया कि पार्टी द्वारा आज जो बयान दिया गया है वह कल भी यथावत रहेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आजसू पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर कल पहली सूची जारी कर दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि लोहरदगा में नीरू शांति भगत को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है और वह काफी दिनों से चुनाव की तैयारी में जुटी है। एक प्रश्न के उत्तर में सुदेश महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री का पद समेत कई वैधानिक मुद्दों पर उनकी भाजपा अध्यक्ष से बातचीत होगी
Comments are closed.