अजीत कुमार ने दिया पूर्व सीएम ‘मांझी’ को झटका, टिकट नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी मौसम में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं की फेहरिस्त बड़ी लंबी हो चली है। हर राजनीतिक दल को अपने हीं पार्टी के नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा भी इससे अलग नहीं है वहां भी रूठे नेताओं की लिस्ट लंबी हो रही है। पहले पार्टी के कद्दावर नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए और अब दूसरे बड़े नेता ई. अजीत कुमार ने ‘हम’ के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी की ओर से मुजफ्फरपुर से टिकट देने का वादा किया गया था लेकिन जब पार्टी ने वादा नहीं निभाया तो मैं इस्तीफा दे रहा है।
अजीत कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी के नेतृत्व में हम का गठन किया गया था कि हम देश के पैमाने पर गरीबों की लड़ाइ लड़ेंगे, उनका वाजिब हक दिलाएंगे और समरस समाज की स्थापना करेंगे। लंबे समय के साथ हमने पार्टी के लिए काम किया, पार्टी को मजबूत किया और अब जब चुनाव का समय आया है तो गरीबों की अनदेखी कर बिहार की तीन सीटों पर धनबल वाले आयतित उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मूल उद्देश्य से भटक गयी है इसलिए पार्टी के दायित्व को संभालना मुश्किल हो रहा था इसलिए मैंने पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफ दे दिया है।
Comments are closed.