पटना में अजय माकन की पीसीः एनआरसी को लेकर 28 दिसम्बर को सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। कांग्रेस संविधान बचाओ यात्रा के तहत 29 दिसम्बर को सड़क पर उतरेगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय माकन आज बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। माकन ने कहा कि एनआरसी और सीएए के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देने आए हैं इन्होंने कहा कि जब एनआरसी को सीएए के साथ जोड़ दिया जाता है तो भारत के कई ऐसे लोगों के साथ अन्याय होगा जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है।
जहां 31 लाख की आबादी थी वहां सिर्फ 12 लाख लोग ही अपना डॉक्यूमेंट दे पाए इस बिल से सबसे ज्यादा गरीबों को परेशानी होगी जो अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएंगे एनपीआर क्या है इसका मतलब नेशनल पापुलेशन रजिस्टर सामान्य निवासी उनको माना जायेगा जो 6 महीने पहले उस स्थान पर रहा हो सरकार कैसे छच्त् के भेष में एनआरसी को लागू करना चाहती है केंद्र सरकार जिसे एनपीआर कह रही है वह सीधे सीधे एनआरसी है। माकन ने कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाएगी उसके बाद भारत बचाओ संबिधान बचाओ यात्रा के तहत सड़कों पर उतरकर पैदल मार्च करेंगे।
Comments are closed.