बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी सचिव होंगे अजय कपूर, चुनाव के दौरान मिली अहम जिम्मेवारी
सिटी पोस्ट लाइवः यूपी से विधायक रहे कांग्रेसी नेता अजय कपूर अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव होंगे। चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजय कपूर को यह अहम जिम्मेवारी सौंपी है। कपूर यूपी के किदवई नगर और गोबिंद नगर सीट से विधायक रहे हैं। 2017 में बीजेपी के महेश त्रिवेदी के हाथों हार गये थे। अजय कपूर पुराने कांग्रेसी हैं और बुरे दौर में भी पार्टी की साख बचाने वालों में शुमार रहे हैं. बताया जाता है कि वे कानपुर सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे नाराज भी हुए थे.
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले अजय कपूर की सपा से भी नजदीकियां बढ़ने लगी थी. अजय कपूर की बढ़ती नाराजगी के बाद पार्टी आलाकमान ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. राहुल गांधी के आदेश पर उन्हें बिहार कांग्रेस का प्रभारी सचिव बना दिया गया है. पूर्व विधायक अजय कपूर यूपी के बड़े कारोबारी भी हैं. खबर के मुताबिक पूर्व विधायक और उनके कारोबारी भाई विजय कपूर के आवास और फैक्ट्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11 जनवरी को छापेमारी भी की थी.
Comments are closed.