City Post Live
NEWS 24x7

आजसू ने किया गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत का दावा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आजसू ने किया गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत का दावा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू ने दावा किया है कि गिरिडीह संसदीय सीट पर एनडीए के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित है। पार्टी कार्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में आजसू महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि महागठबंधन की ओर से जगरनाथ महतो को इस सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। कानूनी उलझनों में फंसे महतो के आने से एनडीए प्रत्याशी की राह अब और आसान हो गयी है। साफ-सुथरी राजनीति की हवाई घोषणा करनेवाले महागठबंधन की जमीनी सच्चाई इससे सामने आ गयी है। जगरनाथ महतो तीन बार विधायक रहने के बावजूद एक ऐसा काम डुमरी में नहीं करा सके, जिसके लिए उन्हें श्रेय मिले। मेहता ने कहा कि जो विधायक एक डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जवाबदेही ठीक से लेने में सक्षम नहीं, वह पूरे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की सुध कैसे लेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ उनका तालमेल बनाना भी नामुमकिन है। मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि गिरिडीह की चार विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के ही जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में स्वाभाविक रूप से वोटरों का भरोसा मिलना तय है। पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र में जनता को महागठबंधन की सच्चाई बतायेंगे। मेहता ने कहा कि आजसू ने एनडीए गठबंधन के घोषणापत्र के अलावा अलग से अपना एक संकल्प पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.