City Post Live
NEWS 24x7

कोर्ट ने स्वीकर की तलाक की अर्जी, ऐश्वर्या को भेजा जाएगा नोटिस, अगली सुनवाई 8 जनवरी को

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कोर्ट ने स्वीकर की तलाक की अर्जी, ऐश्वर्या को भेजा जाएगा नोटिस, अगली सुनवाई 8 जनवरी को

सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रताप की तलाक की अर्जी पटना सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. जिसके साथ ही तेजप्रताप द्वारा अर्जी वापस लेने की सभी अफवाहें ख़त्म हो गई. वहीं कोर्ट द्वारा ऐश्वर्या को अब नोटिस भेजा जाएगा, साथ ही सुनवाई के लिए कोर्ट ने 8 जनवरी की तारीख भी दे दी है. बता दें पत्नी ऐश्वर्या राय से तालाक लेने पर अड़े तेजप्रताप गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए.
भारी सुरक्षा के बीच अपने समर्थकों के साथ कोर्ट पहुंचे तेजप्रताप ने मीडिया से कोई बात नहीं कि और करीब 15 मिनट तक कोर्ट में रहे. जिसके बाद उनके द्वारा तलाक की अर्जी वापस लेने की अफवाह मात्र अफवाह बनकर रह गई. कोर्ट ने उनके द्वारा दायर अर्जी को स्वीकार करते हुए ऐश्वर्या को अब इस मामले में नोटिस भेजने का फरमान सुनाया. वहीं सुनवाई की अगली तारीख 8 जनवरी को तय कर दी है. जिसमें ऐश्वर्या को भी हाजिर होना है.

माना जा रहा था कि राबडी देवी से बात करने के बाद तेजप्रताप के रुख में थोड़ी नरमी आयेगी. कयास लगाया जा रहा था कि उनकी बात को अंततः तेजप्रताप मान लेंगे. और तलाक की अर्जी भी वापस ले लेंगे. बृहस्पतिवार को तालाक की अर्जी पर सुनवाई होनी थी. जिसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. किसी का कहना है कि वे आज कोर्ट में उपस्थित भी हो सकते हैं या फिर उनके वकील के तरफ से कोर्ट में मोहलत भी लगाई जा सकती है.

इससे पहले तेजप्रताप का पक्ष रखने वाले वकील अमित खेमका ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि किसी का घर नही टूटने पाए. मेरी हर संभव कोशिश रहेगी कि समझौता हो जाए. दोनों ही बालिग़ हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नही है. यह एक नीजी एवं पारिवारिक मामला है. इसे ज्यादा तुल मत दें. हर किसी की जिन्दगी में उतर-चढ़ाव आते हैं. गौरतलब है कि अभी तक तलाक को लेकर दी गई अर्जी पर कोर्ट का बयान सामने आना बाकि है. ऐसे में कई तरह के सवाल लोगों के मन में उठने लाजमी है. कोई नहीं चाहता की तेजप्रताप और ऐश्वर्या का तलाक हो.
advertise here

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.