City Post Live
NEWS 24x7

AIMIM ने बाढ़ संकट के मामले को लेकर, तो वहीं माले ने समस्तीपुर कांड को लेकर दिखाया आक्रोश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. वहीं, सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू कर दी गयी है. लेकिन, सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों का जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्र शुरू होने के पहले विपक्ष के विधायकों ने सरकार की कार्यशैली को लेकर जबरदस्त आक्रोश दिखाया. वहीं, इस दौरान भाकपा माले के विधायकों ने समस्तीपुर में हुए मॉब हिंसा के शिकार परिवारों की पुनर्वासी समेत हिंसा भड़काने के मामले  को लेकर बवाल काटा.

वहीं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि, हिंदू पुत्र संगठन पर कार्यवाही की जाए. साथ ही, आरोपियों को दंडित किया जाए. वहीं. एआईएमआईएम के विधयाकों ने बाढ़ के संकट का मामला उठाया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कटाव ग्रस्त परिवारों को नियमावली के साथ राहत देने, विस्थापित परिवारों को पुनर्वास कराने और साथ ही सिमांचल को कटाव से निदान दिलाने की मांग की. बता दें कि, राजद के विधायकों ने भी महंगाई को लेकर जमकर बवाल काटा. सरकार पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर हमला बोला है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.