City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा के बाद बोले CM- पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :लगातार हो रही मानसून की बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पांच बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद उन्होंने कहा, ” बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर मैं हैरान हूं. पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न हुई थी. जून में बाढ़ का आना चौंकाने वाला है. बहुत पहले कभी ऐसा हुआ होगा.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षापात की वजह से कई जगह बाढ़ का पानी आ गया है. दिल्ली से लौटने के बाद ही मैंने तय किया था कि सभी इलाकों का सर्वेक्षण करूंगा. आखों के आपरेशन के बाद रेस्ट करने को कहा गया था. इसलिए थोड़ा वक्त लगा था. आज पांच जिलों का सर्वेक्षण किया गया. कल फिर तीन जिलों का करूंगा. उसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने के लिए जो फैसला करना होगा वो किया जाएगा.”

जनता दरबार कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मेरी इच्छा थी जनता दरबार करने की, वो अब मैं करूंगा. दो टेन्योर तक जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम किया गया. हर महीने कम से कम तीन सोमवार को ये कार्यक्रम किया जाता था. लेकिन लोक सेवा अधिकार कानून बनने के बाद इस कार्यक्रम को करना बंद कर दिया गया था क्योंकि इसकी जरूरत नहीं महसूस होती थी.मुख्यमंत्री ने कहा, ” कार्यक्रम बंद करने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि नहीं ये कार्यक्रम होना चाहिए. ये अच्छी पहल है. इसलिए चुनाव के बाद मैंने इसको दोबारा शुरू करने का एलान किया था और अब अगले सोमवार यानी 12 तारीख से मैं ये कार्यक्रम करूंगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.