सिटी पोस्ट लाइव: राजद के तरफ से सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देने के बाद राजनीतिक सियासत में हलचल मचा हुआ है. वहीं राजद और जदयू के नेताओं के बीच वार-पलटवार लगातार जारी है. श्याम रजक के द्वारा बयान दिया गया था कि, जदयू के 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं और वे कभी भी राजद में शामिल हो सकते हैं. इस बयान के बाद नेताओं द्वारा लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण चौधरी ने श्याम रजक को अपना घर संभालने की नसीहत दे डाली तो वहीं जीतन राम मांझी ने भी प्रतिक्रिया दिया.
अब जदयू के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि दफा 420 के आरोपी मचिया के दूत तेजस्वी यादव प्रकट हुए पर इनपर सत्ता का भूत हावी है. अपने सिपहसालार माननीय उदय नारायण चौधरी और माननीय श्याम रजक को आगे कर ऑफर बांटते फिर रहे हैं.
प्रकट भए मचिया के दूत, चढ़ा जैसे सत्ता का भूत
चौधरी श्याम आगे-आगे, ऑफर बाँटे भागे-भागे
सीएम देकर पीएम ले लो, जनता की उम्मीदो से खेलो
मगर जिस दागी को त्यागी जनता, आखिर वो सीएम कैसे बनता
तुम सत्तालोलुप ठहरे बाबू, दिवास्वप्न पर रखो काबू
सीएम पीएम के सपने मत पालो, ज्योतिष से दिखवा लो pic.twitter.com/VJP6HtoChj— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 30, 2020
उन्होंने कहा कि, दागी तेजस्वी यादव को जनता लगातार दुत्कार रही है पर ये हैं कि पीएम बनने का ऑफर बांट खुद को सीएम बनाने की मिन्नत कर रहे हैं जो कि मुंगेरीलाल के हसीन ख्वाब से अधिक कुछ भी नहीं है. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि, यह दागी तेजस्वी यादव के सत्तालोलुपता का प्रकटीकरण है. पर इन्हें दिवास्वप्न नहीं पालना चाहिए खुद पर काबू रखना चाहिए. सीएम पीएम बनने बनाने के जो सपने ये देख रहे हैं हमें तो लगता है कि किसी अच्छे ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवा लें.
Comments are closed.