तेजस्वी के बाद अब उपेन्द्र कुशवाहा भी हमलावर हैं, NRC-CAA पर सीएम से प्रस्ताव लाने की मांग’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार की राजनीति आज खूब गर्म है। तेजस्वी यादव के बाद अब रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी सीएम नीतीश पर अटैक किया है। ‘कुशवाहा’ ने ट्वीट कर सीएम से एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘आपकी बातों पर बिहार की जनता को अब भरोसा नहीं रहा सीएम नीतीश कुमार जी, अगर वाकई में आपकी सरकार सीएए एनआरसी एनपीआर के विरोध में है तो केरल की तरह विधानसभा में प्रस्ताव पारित करायें।
आपकी बातों पर बिहार की जनता को अब भरोसा नहीं रहा CM @NitishKumar जी, अगर वाकई में आपकी सरकार #CAA_NRC_NPR के विरोध में हैं तो केरल की तरह विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराएं।#समझो_समझाओ_देश_बचाओ#IndiaAgainstCAA_NRC_NPR
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) January 13, 2020
आपको बता दें कि केरल देश का पहला राज्य है जिसने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर सीएए और एनआरसी को रद्द करने की मांग की है। ‘कुशवाहा’ से पहले तेजस्वी यादव ने एनआरसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि चाहे जान चली जाए लेकिन एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। सीएम नीतीश कुमार सारा खेल समझते हैं। जब मैं डिप्टी सीएम था और उनके बगल में बैठा करता था तो वे कहा करते थे कि आरएसएस बहुत खतरनाक है उससे बचकर रहना है।
Comments are closed.