City Post Live
NEWS 24x7

‘गरीबों का हक लूटने वाले होकर ट्विटर पर सवार, कहते थकते नही है जय बिहार, जय बिहार’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘गरीबों का हक लूटने वाले होकर ट्विटर पर सवार, कहते थकते नही है जय बिहार, जय बिहार’

 सिटी पोस्ट लाइव : मौसम चुनावी है इसलिए बिहार के दो बड़े राजनीतिक दल जदयू-और राजद के बीच की लड़ाई और आक्रामक हो चली है। इन दो राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई सर्द मौसम में भी बिहार की सियासत को गर्म रखती है। एक तरफ तेजस्वी यादव लगातार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं तो दूसरी तरफ जदयू खेमे से भी तेजस्वी यादव के हर पलटवार का जवाब आता है। कई बार जवाब का तरीका बेहद अलग भी होता है।

राजनीति में बयानों के वार-पलटवार, पोस्टर वाॅर के बाद अब बारी है पोएट्री वाॅर की। सियासत में साहित्य की क्या भूमिका है कई बार राजनीति के पोएट्री वाॅर से समझा जा सकता है। कविताओं के जरिए राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधने का तरीका भले हीं राजनीति में नया नहीं है लेकिन बहुत पुराना भी नहीं है। जदयू ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधने के लिए इसबार एक कविता का सहारा लिया है।

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने एक कविता ट्वीट की है। निखिल मंडल ने लिखा कि ‘होकर ट्विटर पर सवार, बेलो द बेल्ट करते हैं वार, माॅल-माल से है जिसको प्यार, लूट के गरीबों का हक, कहते थकते नहीं जय बिहार, जय बिहार….। जाहिर है कहा जा सकता है कि कि जदयू ने तेजस्वी पर हमले के लिए यह नया तरीका ईजाद किया है। राजनीतिक हमले का यह हथियार कितना कारगर है यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल राजनीति में कविता की यह कुश्ती वाकई राजनीति का एक नया अंदाज है देखना होगा जब इस वाॅर का पलटवार सामने आता है वो कितना दिलचस्प होता है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.