सिटी पोस्ट लाइव: आज राजधानी में STET अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद राजनीति काफी गरमा गयी है. अभ्यर्थियों द्वारा आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव किया गया था. प्रशासन ने अभ्यर्थियों के आगे जाने से मना किया लेकिन वे सभी नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया. पुलिस ने उन सभी पर लाठियां चटकाई. वहीं, इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अपना बयान दिया है. साथ ही उनका कहना है कि, STET अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है.
STET अभ्यर्थियों के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि STET अभ्यर्थियों को कुछ लोगों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी. STET परीक्षा जितने लोगों ने भी पास किया है वे सभी लोग शिक्षक बहाली के लिए आवेदन देने के हकदार हैं. जो मेरिट लिस्ट निकाला गया था वह पात्रता की मेरिट लिस्ट थी, नियुक्ति की मेरिट लिस्ट नहीं थी. अभ्यर्थी किसी बहकावे में ना आए. किसी दूसरे कारण कोई विवाद पैदा ना करें.
साथ ही कहा कि, नियोजन इकाई बार मेधा सूची बनाई जाएगी, तब शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 7वें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी तब इन अभ्यर्थियों की उसमें नियुक्ति होगी. बता दें कि, इस मामले को लेकर जब STET के अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव से शिकायत की थी तब वे सरकार पर आग बबूला हो गए थे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, यह लाठी वाली सरकार है जो छात्रों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपना रही है. एक तरफ जहां रिजल्ट में मलयालम हीरोइन को पास करा दिया गया तो वहीं दूसरी ओर कई छात्रों के साथ गलत किया जा रहा है. साथ ही कहा कि, जनता से नीतीश कुमार को कुछ लेना-देना नहीं है.
Comments are closed.