City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में हार के बाद नीतीश के मंत्री की नसीहत-‘सहयोगियों का ख्याल रखे बीजेपी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड में हार के बाद नीतीश के मंत्री की नसीहत-‘सहयोगियों का ख्याल रखे बीजेपी’

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय दिख रही है। बीजेपी की हार का असर बिहार की सियासत पर भी पड़ने लगा है। बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने नसीहत दी है कि बीजेपी अपने सहयोगियों का ख्याल रखे क्योंकि सहयोगियों के साथ सही तालमेल नहीं होने की वजह से झारखंड में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी ने कहा कि नेतृत्व की कार्यशैली का प्रभाव प्रदेश में पड़ता है। रघुवर दास की कार्यशैली का नुकसान झारखंड में बीजेपी को हुआ है। कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने में नाकाम रहे। बीजेपी को आने वाले समय में दूसरे राज्यों के चुनावो के लिए सचेत रहना चाहिए। बीजेपी को अपने सहयोगियेां के साथ तालमेल बिठाकर चुनाव लड़ना चाहिए।

अशोक चैधरी ने कहा कि सरयू राय का टिकट कटना बीजेपी को को भारी पड़ा और अंतिम समय में आजसू ने बीजेपी का साथ छोड़ा इससे भी बीजेपी को नुकसान हुआ। जेएमएम मजबूत गठबंधन बनाने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की राह मुश्किल है। बंद के नाम पर उपद्रव करती है आरजेडी। गाड़ियों का शीशा फोड़ती है। आरजेडी के 15 सालों के शासन को लोगों ने देखा है।

सीएए और एनआरसी को लेकर अशोक चैधरी ने कहा कि सीएए को लेकर दुष्प्रचार किया गया। इस राज्य में एनआरसी का सवाल हीं नहीं उठता। सीएम नीतीश कुमार ने कहा दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा लेकिन भ्रम पैदा किया जाता रहा है। कांग्रेस का दोहरा मापदंड है। सीएए स्वतंत्र प्रावधान है वो एनआरसी के साथ क्लब नहीं होगा। पार्टी के नेताओं को पार्टी के लाइन के साथ रहना चाहिए। सीएम से मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो एनआरसी को लेकर ज्यादा चिंतिंत हैं। सीएए और एनआरसी को लेकर जेडीयू नेता पवन वर्मा को अशोक चैधरी ने लोगों को कन्फयूज नहीं करने की नसीहत दी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.