गिरिराज की नाराजगी के लिए LJP नहीं जिम्मेदार, जल्द होगा उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : NDA में सीटों का बंटवारा होने के बाद सभी घटक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने में जुट गई है. एक तरफ जहां बीजेपी उम्मीदवारों की सूचि तैयार कर चुकी है वहीं JDU ने भी लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दियें हैं. बस उन उम्मीदवारों के नाम को सार्वजनिक करने की देर है. बता दें LJP को जो 6 सीटें मिली है उसपर सभी उम्मीदवारों की सूचि तैयार की जा रही है.
इसके लिए LJP ने सोमवार को दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक की और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद मुहर लगाई है. एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान ने बैठक के बाद कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से लोजपा परिवार मर्माहत है इसलिए उम्मीदवारों की घोषणा आज नहीं की जा रही है. सही समय पर घोषणा कर दी जाएगी. चिराग ने कहा कि सभी सीटिंग सांसदों के अलावा कई नए नामों पर भी बैठक में चर्चा की गई है.
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे नवादा सीट को लेकर चिराग ने कहा कि इस सीट LJP के खाते में आई है, इसका फैसला पार्टी के आला नेताओं ने मिलकर लिया है. सभी सीटें पार्टी अध्यक्षों ने सोंच समझकर तय किया है. गिरिराज सिंह की नाराजगी पर चिराग ने कहा कि इसके लिए LJP जिम्मेदार नहीं है. ये बाद गिरिराज सिंह भी जानते हैं. सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है वो ये है कि LJP ने हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, जमुई से चिराग पासवान, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, नवादा से वीणा देवी, वैशाली से एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीणा सिंह का चुनाव लड़ना तय किया है. जिसका ऐलान जल्द कर दिया जायेगा.
Comments are closed.