सरयू राय के बाद झारखंड में बीजेपी के फिर बड़ा झटका, दो नेताओं ने छोड़ी पार्टी
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम रघुवर दास की कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सरयू राय के पार्टी से बगावत करने के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। झारखंड में बीजेपी के दो और नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। दो बार विधायक रहे ताला मरांडी जेएमएम में शामिल हो गये हैं जबकि बीजेपी को जामताड़ा में पहली बार जीत दिलाने वाले विष्णु भईया ने आजसू का दामन थाम लिया। तकरीबन 28 साल बाद झामुमो में वापस आने पर ताला मरांडी की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने माला पहनाकर पार्टी में फिर से शामिल होने पर स्वागत किया।वहीं झामुमो की सदस्यता लेने के बाद विधायक ताला मरांडी ने सीएम रघुवर पर कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछले पांच साल में झारखंड के आदिवासियों को साथ धोखा किया है। एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संसोधन कर आदिवासियों को कमजोर करने की साजिश रची जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पहले उन्हें साजिश रचकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। अब बोरियो सीट से टिकट ही काट दिया गया है।बता दें ताला मरांडी बोरियो सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर 1990 के आसपास झामुमो से ही शुरू किया था। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
वहीं जामताड़ा में पहली बार बीजेपी को जीत दिलाने वाले पूर्व विधायक विष्णु भैया ने आजसू का दामन थामन लिया है। विष्णु भैया को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी की सदस्या दिलाई।सुदेश ने विष्णु भैया का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आजसू का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी सिद्धांतों से चलती है औ आजसू के सिद्धांतों की वजह से ही कई वरिष्ठ नेता पार्टी में शामिल हो रहे है।
Comments are closed.