रिटायर होने के बाद अब यह काम करना चाहते हैं पूर्व डीजीपी, के.एस. द्विवेदी, किया खुलासा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व डीजीपी के.एस. द्विवेदी ने रिटायर होने के बाद अब अपना काम चुन लिया है। नयी पारी की प्लानिंग भी कर ली है। के.एस द्विवेदी कल हीं रिटायर हुए हैं और उनकी जगह गुप्तेश्वर पांडेय बिहार के नये डीजीपी बनाये गये हैं। गुप्तेश्वर पांडेय शराबबंदी अभियान और नशामुक्ति अभियान में अहम भूमिका निभाने की वजह से सीएम नीतीश कुमार की पसंद माने जाते रहे हैं। लेकिन डीजीपी चयन के मामले में इस बार सरकार की भूमिका सीमित थी क्योंकि इस बार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हीं यूपीएससी ने जो तीन नाम सरकार को सुझाए उस एक नाम पर सरकार ने अंतिम मुहर लगा दी।
बिहार के पूर्व डीजीपी के.एस. द्विवेदी ने अपने दिल की बात सिटी पोस्ट लाइव को बतायी। उन्होंने कहा कि वे रिटायर होने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, सुकुन का अनुभव हो रहा है। पटना में कोई बेस नहीं है लेकिन एक काम जरूर रिटायरमेंट के बाद करना चाहता हूं। मैं लाॅ का स्टूडेंट रहा हूं, यूपीएसएसी में कानून मेरा विषय रहा है इसलिए मैं किसी काॅलेज या यूनिवर्सिटी में लाॅ पढ़ाना चाहता हूं। पूर्व डीजीपी ने विदाई के वक्त मीडिया को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मीडिया की भूमिका भी बेहद सराहनीय रही है।
Comments are closed.