City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव में बैंड बजने के बाद अब बैंडबाजावालों के भरोसे बिहार में कांग्रेस.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव 2020 में करारी शिकस्त मिलने के बाद अगली लड़ाई के लिए कांग्रेस के नेता तैयारी में जुटे हैं. कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है.पार्टी संगठन के विस्तार में जुटी है.नेता प्रदेश भर में घूम घूमकर सदस्यता अभियान चला रहे हैं.लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेस की सद्स्यस्ता लेने को कोई तैयार ही नहीं है. बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी भक्त चरण दास खासे परेशान हैं.

प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभाल रहे भक्त चरण दास मुंगेर पहुंचे थे.उनकी  मौजूदगी में लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने का कार्यक्रम था. लेकिन जब वह मुंगेर पहुंचे तो बैंडबाजा और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत हुआ.लेकिन सदस्य बनने के लिए कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. हद तो तो तब हो गई जब कांग्रेसियों ने बैंडबाजा बजाने वालों को ही पार्टी की सदस्यता दिलाकर तस्वीरें खिंचवाना शुरू कर दिया.इतना ही नहीं अपने सदस्यता अभियान के सफल होने का दावा भी कर दिया.

बैंडबाजा वालों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के मामले में नामों की घोषणा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. कहा जा रहा है कि बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को खुश करने के लिए सभी कलाकारों के नाम से आगे दास टाइटल लगा दिया गया.विरोधियों ने भी निशाना साधा है.बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने  कहा कि बिहार में कांग्रेस का बंद बज गया है और अब कांग्रेसी बंद बाजेवालों के सहारे ही खादी होने की कोशिश कर रही है.

मुंगेर के इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी समीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे. बैंडबाजा वालों को कांग्रेस सदस्य बनाए जाने पर हो रही फजीहत का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इसमें गलत कुछ भी नहीं है. कलाकार भी बिहार के निवासी हैं और उन्हें भी कांग्रेस का सदस्य बनने का हक है. विरोधी बेवजह सवाल खड़ा करना चाहते हैं.लेकिन सहयोगी दल RJD के नेता भी सवाल खड़ा कर रहे हैं.भाई  वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में मजबूती के लिए अपने तरीके को बदलना होगा और गंभीर रूप से मेहनत करनी होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.