City Post Live
NEWS 24x7

NRC के बाद अब NPR को लेकर JDU में शुरू हो सकता है घमासान

NPR नहीं लागू करने की जेडीयू नेता की मांग, सीएम नीतीश से किया अनुरोध, बढ़ सकता है विवाद.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

NRC के बाद अब NPR को लेकर JDU में शुरू हो सकता है घमासान

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन और एनआरसी के बाद अब एनपीआर को लेकर भी जेडीयू में घमाशान तेज होने की संभावना है. पार्टी के नेता प्रशांत किशोर NRC को लेकर पहले से ही मोर्चा खोले हुए हैं, अब पवन वर्मा ने NRC के बाद  एनपीआर को लेकर भी अपनी असहमति जाहिर कर दी है. पवन वर्मा ने ट्वीट किया है-CAA-NRC कॉम्बो विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण है. अतिरिक्त प्रश्नों के साथ संशोधित एनपीआर जो सरकार ने स्पष्ट रुप से कहा है कि एनआरसी का पहला कदम है, इस पर गहरा संदेह है.

पवन वर्मा ने आगे लिखा है- सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध करेंगे की वे एनआरसी की तरह एनपीआर को भी बिहार में लागू नहीं करें.गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार  एनसीआर को बिहार में लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं लेकिन अब एनपीआर को लेकर भी पार्टी में विरोध होने लगा है. अब पार्टी के नेता पवन वर्मा एनपीआर को भी बिहार में लागू नहीं करने का अनुरोध कह रहे हैं. एनपीआर को लेकर अभी तक सीएम नीतीश का कोई बयान सामने नहीं आया है.

जाहिर है प्रशांत किशोर भी एनआरपी पर चुप नहीं बैठेगें.आज न कल वो भी इसको लेकर सवाल उठा सकते हैं और मुख्यमंत्री से इसका विरोध किये जाने की मांग कर सकते हैं.अगर एनआरपी को लेकर भी जेडीयू के अंदर घमाशान  शुरू हुआ तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन खतरे में पड़ सकता है.विपक्ष एनआरपी को एनआरसी को लागू करने की दिशा में सरकार का पहला कदम बता रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.