सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव कल ही उपचुनाव में मिली हार के बाद दिल्ली लौट गए हैं. वहीं, लालू यादव के दिल्ली रवाना होने को लेकर पहले तो मांझी की पार्टी ने उन पर निशाना साधा वहीं अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उनकी चुटकी ली है. ललन सिंह ने लालू यादव और उनके परिवार की तुलना साइबेरियन पक्षी से कर डाली. इसके साथ ही उन्हें नॉन रेजिडेंट बिहारी बता डाला है. ललन ने कहा कि, इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. यह तो होना ही था. वे लोग बिहार में रहते ही कब हैं.
साथ ही साइबेरियन पक्षी से तुलना कर कहा कि, ठंड के मौसम में जिस तरह साइबेरियन पक्षी भारत आते हैं और ठंड समाप्त होते ही वहां से चले जाते हैं ठीक उसी प्रकार से है लालू फैमिली. लालू यादव और तेजस्वी यादव को ना तो बिहार से प्रेम है और ना ही बिहार के विकास से प्रेम है. बता दें कि, इस दौरान ललन सिंह लालू फैमिली पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में जब-जब संकट की घड़ी आई है तब-तब पूरा लालू परिवार राज्य से गायब रहे हैं. उन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे बिहार की चिंता है और बिहार के विकास की चिंता है.
इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि, लालू फैमिली नॉन रेजिडेंट बिहारी यानी NRB हैं. कहा कि, चुनाव आया तो प्रचार करने आए और चुनाव खत्म हुआ, हार गए तो दिल्ली चले गए. लालू फैमिली का एक ही काम है माल बनाना. बता दें कि, इससे पहले हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि, लालू फैमिली को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है. लालू परिवार राजनीतिक भगौड़ा है. वहीं, इससे पहले कल सीएम नीतीश कुमार ने भी लालू यादव पर प्रतिक्रिया दी थी.
Comments are closed.