सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव के बयान से उठा बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच तल्खी एक बार फिर देखने को मिली तो आज रविवार को ये झगड़ा सड़कों पर आ गया । तेजप्रताप की इस लड़ाई में निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आ गये और वे पोस्टर से आउट हो गये।
रविवार को जन्माष्टमी से पहले पटना की सड़कों पर लगाए गये पोस्टरों में जो तेजप्रताप यादव की तरफ से लगाए गये थे उसमें उनके छोटे भाई और कृष्ण के अर्जुन गायब दिखे । पोस्टर मे जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लालू-राबड़ी की तस्वीरें लगाई गयी है लेकिन आश्चर्य की बात है कि उनके पार्टी के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर ही गायब है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ऐसा ही एक पोस्टर आरजेडी ऑफिस के बाहर लगाया गया था जिसमें तेजस्वी यादव गायब थे उस वक्त भी खासा बवाल हुआ था उसके बाद तो तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के बीच जंग ही छिड़ गयी। जगदानंद को तेजप्रताप ने हिटलर बता दिया और फिर विवाद बढ़ता ही चला गया। इस बीच तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह के समर्थन में खड़े हो गये थे और अपने बड़े भईया को बड़ों का सम्मान करने की नसीहत तक दे डाली थी।
Comments are closed.