सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच चल रहे विवाद के कारण गरमा गयी है. दोनों नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. वहीं, तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में भी है. इस बीच उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जगदानंद सिंह के बाद अब तेजप्रताप यादव को भाजपा के तरफ से ऑफर मिला है. दरअसल, भाजपा के मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजप्रताप यादव को बड़ा ऑफर दिया है.
बिहार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि, तेजप्रताप यादव हसनपुर के विधायक हैं. तब उन्हें कैसी चिंता है. सरकार के तरफ से हर विधायक को तीन-तीन गार्ड दिए गए हैं और ऐसे में उन्हें किसी तरह का कोई भी खतरा नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने तेजप्रताप यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर लगाये जा रहे कयासों को लेकर कहा कि, भाजपा में हर किसी का स्वागत है. हालांकि, यह उनका निजी मामला है.
बता दें कि, इससे पहले जगदानंद सिंह को भी भाजपा और जदयू के तरफ से ऑफर मिला था. वहीं मंत्री प्रमोद कुमार ने तह भी कहा कि, लालू परिवार में अब बंटवारे का समय आ चुका है. परिवार में जब भी बंटवारा होता है कि तब छिपा, थाली, लोटा और कोना कोनी प्लॉट बंटता है. यह भी बता दें कि, छात्र राजद की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को काफी कुछ कहा था. जिसके बाद से वे लगातार नाराज चल रहे थे. वहीं, कल जगदा बाबू ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की जिसके बाद से लगातार गहमा-गहमी बनी हुई है.
Comments are closed.