गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी प्रवक्ता ने भी कहा-‘बिहार में एनआरसी को वोट के चश्मे से न देखें’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में आज फिर भूचाल है। वजह है गिरिराज सिंह ने आज फिर एक ट्वीट कर दिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने बिहार में एनआरसी का विरोध करने वाली जेडीयू को वोट के चश्मे से इसे न देखने की नसीहत दी है। केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के इस बयान पर बिहार बीजेपी ने भी अपनी मुहर लगा दी है।
बीजेपी प्रवक्ता संजय चैधरी ने कहा है कि यह शुरू से चलता आ रहा है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय से हीं यह चलता रहा है। देश को एनआरसी के तहत आतंकवाद से मुक्त करना है। इसे वोट के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।
एनआरसी देख के भविष्य के लिए क जरूरी कदम है। आपको बता दें कि बिहार में एनआरसी की मांग कई बीजेपी नेताओं ने की है जबकि जेडीयू इसका विरोध कर रही है और आज सुबह गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर गर्माहट को बढ़ा दिया है। गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि NRC की बात देश के चश्मे से देखें वोट के चश्मे से नहीं। बिहार में NRC की मांग मैं नहीं परिस्थितियां कर रही है,सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या वृद्धि /डेमोग्राफिक बदलाव बहुत तेजी से हों रहा है। हमें दर्द है क्यूँकि 80 के दशक में बांग्लादेशियों को भगाने के लिए हम ने लाठियां खाई थी।
Comments are closed.