City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : मौत के बाद धर्म विवाद में उलझे घरवाले, आठ घंटे बाद उठी अर्थी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : मौत के बाद धर्म विवाद में उलझे घरवाले, आठ घंटे बाद उठी अर्थी

सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय : जब  किसी व्यक्ति की मौत होती है तो लोग कहते हैं चलो उनको इस जिन्दगी से मुक्ति मिल गई. लेकिन बेगुसराय में एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसके मरने के बाद लोग मुक्ति दिलाने के बदले धर्म विवाद में उलझ गए. सुरेश तांती उर्फ मोहम्मद अब्दुल्ला की मौत के आठ घंटे बीत जाने के बाद भी घर के लोग उलझे रहे कि इनका दाह संस्कार किया जाए या मुस्लिम धर्म अनुसार दफनाया जाए. दरअसल बरौनी थाना के निंगा गांव निवासी 70 वर्षीय रेलवे कर्मचारी सुरेश तांती ने साल 2013 में कोर्ट में एफिडेविट कराकर धर्म परिवर्तन कर लिया था. लेकिन पिछले 4 साल से सुरेश, मोहम्मद अब्दुल्लाह बनकर मुस्लिम धर्म को मानते चले आ रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने तीन दिन का रोजा भी रखा था. इस बीच आज सुबह 9:00 बजे बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई. जिसके बाद घर में ही विवाद छिड़ गया कि सुरेश को दफनाया जाए या हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया जाए.जब यह मामला चार दीवारों के बहार निकला तो गांव में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद कुछ पक्ष दफनाने तो कुछ दाह-संस्कार की बात पर अड़ गए. विवाद जब हद से ज्यादा बढ़ने लगा तो इसकी सुचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिसबल गांव पहुंचा और किसी तरह 8 घंटे के मान मनौअल के बाद दाह संस्कार की बात पर समझौता हुआ. जिसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेजा गया. इस बीच तक़रीबन आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस ने गांव में कैम्प किया. ताकि विवाद फिर से उत्पन्न न हो.वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पैर में जख्म होने के बाद सुरेश ने मन्नत मांगी थी, कि जख्म ठीक होने तक वे हिन्दू धर्म अनुसार पूजा पाठ करेंगे. उसके बाद वे मुस्लिम धर्म अपना लेंगे. परिजनों का कहना है कि अभी 3 दिन का रोजा भी रखा था लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हुआ रोजा करना छोड़ दिया. वही ASP मिथिलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक स्तर पर पहल कर उसे दाह संस्कार के लिए भेजा गया है घर में ही विवाद था लेकिन समझा बुझा कर मामले को सुलझा लिया गया.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.