City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में बीजेपी की हार के बाद तल्ख हैं सहयोगियों के तेवर, केसी त्यागी ने रघुवर पर साधा निशाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड में बीजेपी की हार के बाद तल्ख हैं सहयोगियों के तेवर, केसी त्यागी ने रघुवर पर साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। हार इतनी करारी हुई है कि सीएम रघुवर दास सहित कई मंत्री अपनी सीट तक नहीं बचा सके। यहां तक कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी चुनाव हार गये। बीजेपी के जख्मों पर सहयोगी लगातार नमक छिड़क रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि झारखंड में रघुवर दास की गलती की वजह से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने ने कहा कि इस हार से बीजेपी को सबक लेना चाहिए. यह बीजेपी की लगातार पांचवीं हार है.

त्यागी ने याद दिलाया कि एक आदिवासी राज्य में जिसका जन्म आदिवासियों की पहचान और उनकी उत्थान के लिए हुआ था, वहां बीजेपी ने एक गैर आदिवासी को सीएम बनाकर बड़ी भूल की. केसी त्यागी ने कहा कि रघुवर दास लगातार सुपर सीएम की तरह व्यवहार करने लगे थे. अपनी राजनीति विरोधियों को वे दुशमन समझने लगे थे.केसी त्यागी ने कहा कि पहले महाराष्ट्र और फिर झारखंड, इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद एनडीए के अस्तित्व पर ही सवाल उठना शुरू हो गया है.

महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम के बाद एनडीए अपनी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना को खो बैठी है. झारखंड चुनाव से पहले आजसू ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर एनडीए से नाता तोड़ लिया. लोजपा और जेडीयू झारखंड में पहले से ही एनडीए गठबंधन से बाहर हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या एनडीए में चीजें बदतर होने लगी हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.