सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में इन दिनों वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के मामले को लेकर काफी गरमाई हुई है. एनडीए से मुकेश सहनी नाराज चल रहे हैं वहीं अब उन पर जदयू भी हमलावर हो गयी है. इससे पहले भाजपा सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर हमला बोला था. वहीं, अब जदयू ने मुकेश सहनी पर हमला कर दिया है. दरअसल, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मुकेश सहनी को चेतावनी दे डाली है. साथ ही उनकी तुलना चिराग पासवान से कर दी है.
बता दें कि, मुकेश सहनी ने कल गठबंधन की बैठक का बहिष्कार कर दिया था. जिसे लेकर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि, चिराग़ पासवान ने एनडीए से अलग लाइन लिया था, परिणामस्वरुप उनके सांसद भी उनको छोड़ एनडीए में रह गए. साथ ही कहा कि, जो हाल लोजपा का हुआ था वही हाल अब वीआईपी का हो जायेगा. यदि मुकेश सहनी अलग लाइन लेकर चलने का काम करेंगे तो उनके चार विधायक एनडीए में रह जाएंगे और मुकेश सहनी चिराग़ पासवान की ही तरह अकेले रह जाएंगे.
इस तरह जदयू सांसद ने उन्हें चेतावनी दे डाली तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने मुकेश सहनी को चिराग पासवान से कुछ सीखने की नसीहत भी दे डाली है. उन्होंने कहा कि, चिराग पासवान से सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि वो मतदाता एनडीए के थे और एनडीए के बलबूते पर ही उनके विधायक जीत कर आए हैं. साथ ही कहा कि, छोटी-छोटी बात पर मुंह फुलाने से नहीं होता. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी.
बता दें कि, इससे पहले भाजपा सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर हमला किया था और उन्होंने कहा था कि, VIP नेता मुकेश सहनी के पार्टी से चले जाने से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं, यूपी की घटना को लेकर सांसद अजय निषाद ने कहा कि भाजपा ने मुकेश सहनी को हमेशा सम्मान दिया है. वे यूपीए से लोकसभा का चुनाव लड़े और हार गए. इसके बाद भी उन्होंने एनडीए से विधानसभा का चुनाव लड़ा और फिर भी हार गए. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें सम्मान दिया और एमएलसी बनाया. साथ ही उन्हें मंत्री भी बनाया.
Comments are closed.