City Post Live
NEWS 24x7

2019 के लिए तेजस्वी का एक्शन, विधायकों को पटना बुलाया, आज करेंगे अहम बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

2019 के लिए तेजस्वी का एक्शन, विधायकों को पटना बुलाया, आज करेंगे अहम बैठक

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव राजद नेता तेजस्वी यादव पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने पर जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव बड़ी चुनौती है। एक तरह से कहें तो भले हीं लालू की गैरमौजूदगी में राजद की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में है लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व कौशल के लिए चुनौती है हांलाकि बिहार में हुए पिछले उपचुनाव में महागठबंधन ने जीत हासिल की है। 2019 की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हंैं इसलिए उन्होनंे बिहार के सात जिलों के विधायकों को पटना तलब किया है। आज दोपहर एक बजे तेजस्वी यादव विधायकों के साथ अहम बैठक करेंगे और लोकसभा के संभावित राजद उम्मीदवारों के लिए फीडबैक भी लेंगे। जानकारी के मुताबिक सीटों के बंटवारे से ठीक पहले तेजस्वी ने एक साथ सात जिलों से अपनी पार्टी के विधायकों को बैठक के लिए पटना बुलाया है.

इस बैठक में तेजस्वी न केवल विधायकों से चर्चा करेंगे बल्कि लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर फीड बैक भी लेंगे.रविवार को तेजस्वी के पटना स्थित सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग में दोपहर 1 बजे ये बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के सात जिले से आने वाले विधायक शामिल होंगे साथ ही विधायकों के साथ पार्टी के कुछ सीनियर नेता भी इस बैठक में होंगे. बैठक में जिन जिलों के विधायकों को शामिल होना है उनमें पटना, नालंदा, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, छपरा और भोजपुर जिले के विधायक हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.