भाजपा पर सभा नहीं होने देने का आरोप गलत, अनर्गल बयानबाजी करते हैं हेमंत: समीर उरांव
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद समीर उरांव ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान को अनर्गल बताया है जिसमें उन्होंने भाजपा पर सभा नहीं होने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की यात्रा को लेकर नो फ्लाई जोन हो जाता है। सोरेन को यह भलीभांति पता होना चाहिए। समीर उरांव ने कहा कि वो भी मुख्यमंत्री रहे हैं, प्रधानमंत्री को लेकर इस तरह की बातें करने का उनको नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उस वक्त भी उनकी यात्रा को लेकर नो फ्लाई जोन कर दिया जाता था। हेमंत द्वारा इस तरह की बातें करना उचित नहीं। इस तरह की बातें करना हेमंत सोरेन की पुरानी आदत है। इससे पहले भी सभा को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं। उरांव ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से हेमंत विचलित हो गए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
Comments are closed.