पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का आरोप-‘आरजेडी के दुष्प्रचार ने हमें उपचुनाव में हरवाया’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गर्म है। हार और जीत को लेकर लगातार सियासी बयान सामने आ रहे हैं और इन बयानों से राजनीति का तापमान चढ़ रहा है। अब बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने उम्मीदवार की हार का ठीकरा आरजेडी के सर फोड़ दिया है। मांझी ने कहा है कि नाथनगर सीट पर हम राजद के झूठे प्रचार की वजह से हारे। उन्होंने कहा कि पोलिंग से ठीक एक दिन पहले राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह झूठ फैला दिया कि नाथनगर सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी राजद के समर्थन में बैठ गए है।
पूर्व सीएम ने कहा कि हम हर बूथ पर जाकर अब इसबात को तो बता नहीं सकते थे कि यह झूठ है। जिसका नतीजा यह हुआ कि हमारे वोटर झूठे अफवाह में फंसकर राजद को वोट कर गये और हमारी हार हो गई। उन्होंने कहा कि हम इन सारी बातों की समीक्षा करेंगे और 2020 के चुनाव में इन गलतियों को सुधार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे। बता दें कि जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में विरोध के बावजूद नाथनगर सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा किया था। वहीं उन्होंने चुनाव से पहले जीत के दावे भी किये थे।
Comments are closed.