सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कोरोना संक्रमण के फैलाव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए आज गुमला में जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गुमला जिले के लिए 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री के रूप में डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने संक्रमण पर अंकुश और मरीजों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिले के उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन और जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। जबकि पार्टी की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अलोक कुमार दूबे भी बैठक में मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के काम को तेजी से पूरा किया जाएगा,क्योंकि इस बीमारी से लड़ाई में टीकाकरण ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बताया कि अभी छह जिलों में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की जा रही है, जिसमें गुमला जिला भी शामिल हैं, इससे जांच की गति में तेजी आएगी। उन्होंने गुमला जिले में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का भी निर्देश दिया।
बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जब दूसरी लहर से झारखंड समेत देश के कई राज्य लड़ रहे थे, तो भाजपा नेता विश्व गुरु और आत्मनिर्भर बनाने का ढोंग कर रहे थे, लेकिन गलत नीतियों की वजह से आज पूरे देश में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। केंद्र सरकार की यह जिम्मेवारी थी कि सभी राज्यों को जरूरत के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध करायें, लेकिन केंद्र सरकार इसमें नाकाम रही है।
इसके बावजूद राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों की मदद से सभी लोगों तक समुचित सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने बताया कि सामाजिक जागरूकता और टीकाकरण को लेकर सभी डर के डर-भय और भ्रम को दूर किये जाने की जरुरत है। अभी वैक्सीन की आपूर्ति झारखंड को नहीं हो पायी है, परंतु 15 मई के बाद 18 से 45वर्ष तक के युवाओं के लिए भी निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। अस्पतालों की व्यवस्था को भी धीरे-धीरे सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है, मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों से भी सहयोग लिया जाएगा और फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह ही मीडिया कर्मियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।
Comments are closed.