City Post Live
NEWS 24x7

अब एसी से नहीं मिलेगी 24 डीग्री से ज्यादा ठण्ड, AC डिफाल्ट सेटिंग की होगी व्यवस्था

बि‍जली बचाने के लि‍ए  AC की डिफाल्ट सेटिंग की व्यवस्था पर विचार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : 16 डीग्री तापमान में ऐसी का आनंद लेनेवालों के लिए बुरी खबर है.अब देश के बिजली मंत्री आर.के .सिंह  बि‍जली बचाने के लि‍ए  AC की डिफाल्ट सेटिंग की व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि हमारा बॉडी टेंपरेचर 34 डिग्री के आसपास रहता है. और हमें इससे ज्यादा ठण्ड में नहीं रहना चाहिए .मंत्री ने कहा कि बिजली बचत के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और एयर कंडिशनर के क्षेत्र में उर्जा की दक्षता बढाने के लिए  24 डिग्री और 26 डिग्री के बीच ऐसी डिफाल्ट की व्यवस्था लागू करने जा रही है.यानी अब आप इससे ज्यादा ठंड का आनंद नहीं ले पायेगें. मंत्री ने  कहा कि सरकार एयर कंडीशन (एसी) के क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने का अभियान शुरू कर रही है. मंत्री ने ज्ञान बढाते हुए कहा कि  ‘एयर कंडीशनर में एक डिग्री तापामान बढ़ाने से बिजली खपत में छह प्रतिशत की कमी आती है.’

मंत्री ने कहा कि प्रत्येक डिग्री टेंपरेचर 6 फीसदी बिजली की सेविंग कर सकता है. अगर हम अपने एयर कंडीशनर को 21 डिग्री के बदले 22 डिग्री पर चलाएं तो 6 फीसदी बिजली की बचत होती है. ऐसा अन्य देश कर रहे हैं. जापान ने यह कानून बना दिया है. जबकि दूसरे देश इस पर कानून बना रहे हैं. एसी को 27 डिग्री, 28 डिग्री पर चलाया जाए. उन्होंने कहा कि आजकल के लोग एसी चलाते हैं तो लोएस्ट टेंपरेचर पर एसी चलाते हैं. अगर वह 18 डिग्री के बदले में 24 डिग्री पर इसी एसी को चलाएंगे तो 36 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी.बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले तो दो-तीन महीनों प्रचार प्रसार करेंगे इसके बाद इसको हम लोग मैनडेटरी करते हुए लागू कर देंगे. मंत्री ने कहा कि इस बारे में वो एसी कंपनियों से बात कर लिया है . हमारे इस प्रस्ताव पर सभी ने हामी भर दी है. एसी बनाने वाली कंपनियों ने ऊर्जा मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.