City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी विधायक का बेतुका बयान-“पत्रकार शुजात जैसा काम न करें,खीचें लाइन”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर पुरे देश में आक्रोश है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस घटना की निंदा नहीं की होगी. वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक जो हमेशा अपने बेतुके बयान के लिए चर्चा में रहते हैं, फिर से एक बेतुका बयान दे दिया है. जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह ने पत्रकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि – “कश्मीर के पत्रकारों ने गलत माहौल पैदा कर दिया था उधर. अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों से कहूंगा कि आप भी अपनी पत्रकारिता की लाइन तय कर लें कि कैसे रहना है. वैसे रहना जैसे शुजात बुखारी के साथ हुआ है? इसीलिए अपने आपको(पत्रकार) संभालें, और एक लाइन खींचे ताकि यह भाईचारा न टूटे और यह बना रहे”

 

बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गयी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लाल सिंह के बयान पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि –  “प्रिय पत्रकारों आपके सहयोगियों को बीजेपी के विधायक से धमकी मिली है. ऐसा लगता है कि शुजात की मौत अब गुंड्डों के लिए पत्रकारों के खिलाफ एक हथियार बन गया है.”  आपको बता दें कि चौधरी लाल सिंह  इस से पहले भी विवादित बयान देने की वजह से विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ चुके हैं. लाल सिंह वही हैं जिन्हें कठुआ गैंग रेप मामले में आरोपियों का पक्ष लेने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस देश में जहाँ पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है, वहां पत्रकारों को लेकर ऐसी बयानबाज़ी बीजेपी नेता को शोभा नहीं देती है. अतः  मोदी सरकार को अपने नेताओं को ऐसी बयानबाज़ी करने से रोकने की जरुरत है.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे पर ऑटो-बस की टक्कर में ऑटो चालक की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.