आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर फिर हुई चर्चा, राहुल लेंगे अंतिम फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होगा या नहीं, इस पर कांग्रेस की ओर से आज अंतिम मुहर लग सकती है। दिल्ली में पार्टी के बड़े नेता आज राहुल गांधी से मिलेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मालूम हो, दिल्ली में आम आदमी पार्टी से हाथ मिलने को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इसके खिलाफ हैं, वहीं पीसी चाको और कुछ नेता मान रहे हैं कि दोनों पार्टियां साथ लड़ती हैं तो भाजपा को हराया जा सकता है।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ऊपरी तौर पर कह रही है कि उसकी तरफ से अब बात खत्म हो गई, लेकिन अंदरखाने उसके नेता भी चाहते हैं कि मोदी को हराने के लिए यह गठबंधन कर लिया जाए। आप को बता दे की दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होगा या नहीं, इस पर कांग्रेस की ओर से आज अंतिम मुहर लग सकती है। दिल्ली में पार्टी के बड़े नेता आज राहुल गांधी से मिलेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा खत्म हो चुकी है।
अंतिम फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है। स्थानीय नेता चाहते हैं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो। पीसी चाको चाहते थे कि गठबंधन हो। इस बारे में सभी तरह की चर्चा कांग्रेसी नेताओं के साथ हो चुकी है और अब राहुल गांधी को फैसला लेना है।
Comments are closed.