सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कांग्रेस ने निवेशकों को न्योता, युवाओं को रोजगार, विकास को गति और किसानों की कर्जमाफी को लेकर उठाये गये कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इन फैसलों से राज्य के लोगों में उम्मीद की एक नयी किरण जगी है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने रविवार को कहा कि अलग झारखंड राज्य गठन के बाद 16-17 वर्षों के भाजपा शासनकाल में देश-विदेश की सैकड़ों छोटी-बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू हुआ, लेकिन इनमें से अधिकांश एमओयू का क्या हश्र हुआ, यह सभी को पता है। हालांकि, यह भी सच्चाई है कि भाजपा शासनकान में उद्योग लगाने के नाम पर कई पूंजीपति मित्रों को कौड़ियों के भाव जमीन दे दी गयी, लेकिन न तो उद्योग की स्थापना हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला।
Read Also
उन्होंने कहा कि अब गठबंधन सरकार ने निवेशकों को आमंत्रित करने का बीड़ा उठाया है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। प्रवक्ताओं ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में गठबंधन सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया। वहीं, आगामी वित्तीय वर्ष में एक लाख रुपये तक की कर्जमाफी का निर्णय करते हुए बजट में 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने यह भी भरोसा दिलाया गया है कि जरूरत पड़ने पर कृषि ऋण माफी के लिए अनुपूरक बजट के माध्यम से अतिरिक्त राशि की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।
Comments are closed.