City Post Live
NEWS 24x7

पालीगंज में ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प, दो मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ और हंगामा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पालीगंज में ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प, दो मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ और हंगामा

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत पूरे देश की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। वहीँ बिहार की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। पटना साहिब, आरा, पाटलीपुत्रा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, नालंदा, जहानाबाद के लिए वोट डाले जा रहे हैं लेकिन इस बीच जो बड़ी खबर आ रही वो पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से है, जहां के पालीगंज में फायरिंग की खबर है। पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुल्हिनबाजार स्थित बूथ 101 और 102 पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। बताया जाता है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने दो मतदान केंद्रों पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया है।

जानकारी के अनुसार उग्र ग्रामीणों ने ईवीएम को भी क्षति पहुंचाई है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की है। हालांकि की गोली चलाने की खबर को अभी पुलिस के अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि पुलिस मतदान करने से रोक रही है।इसके बाद स्थानीय वोटर उग्र हो गए और पुलिस से उलझ गए।पुलिस जब समझाने की कोशिश की बात बनने की जगह बिगड़ गई ।इसके बाद स्थिति पर काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.