सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के 9 सांसदों के द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा गया है. वहीं, इस पत्र में गोपालगंज के लिए अपील की गयी है. दरअसल, इस पत्र को जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन की पहल पर लिखा गया है. खबर की माने तो, इस पत्र के जरिये दिल्ली से गुवाहाटी जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस को गोपालगंज और थावे से होकर जाने की अपील की गई है.
सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन का इस मामले में कहना है कि, दिसंबर तक काम पूरा हो जाने के बाद गोपालगंज और थावे होकर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई सुपरफास्ट ट्रेनें चल सकती हैं. वहीं, रेल मंत्री ने अपनी तरफ से आश्वासन भी दिया है. वहीं, दूसरी तरफ वाराणसी के डीआरएम ने भी दिसंबर तक डबल डिस्टेंस सिगनलिंग और थर्ड लाइन की प्रोसेसिंग काम पूरा कर लेने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि, गोपालगंज जिले के लिए यह पहल जिले की समृद्धि के लिए की गयी है. वहीं, खबर यह भी है कि, उड़ान योजना के तहत सांसद अब एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने की भी कोशिश में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस पत्र में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी समेत अन्य सांसदों ने इस पत्र में हस्ताक्षर किये हैं.
Comments are closed.