जलजमाव पर नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, 8 IAS अधिकारियों का तबादला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में 10 दिनों तक होनेवाले जल जमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी कारवाई कर दी है. बिहार सरकार ने 8 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. चैतन्य प्रसाद को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है.उन्हें अब विज्ञान एवं प्रावैधिकी प्रावैद्यिकी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. अमरेंद्र प्रसाद सिंह को बुडको से हटा दिया गया है. उन्हें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है. उनकी जगह चंद्रशेखर सिंह को बुडको का एमडी बनाया गया है.
हरजोत कौर को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. प्रदीप कुमार झा को आईपीआरडी का निदेशक बन गया है.संजय अग्रवाल को पटना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार देते हुए पटना कमिश्नर आनंद किशोर को नगर विकास और पटना मेट्रो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम में लगातार चार घंटे तक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास मंत्री एवं कई अन्य विभागों के मंत्रियों और मुख्य सचिव, विकास आयुक्त के साथ बैठक की थी.मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया था कि जलजमाव के लिए दोषी चिन्हित लोगों में बुडको के मुख्य अभियंता, दो अधीक्षण अभियंता, छह कार्यपालक अभियंता और एक मेकेनिकल कार्यपालक अभियंता, एक सहायक अभियंता मेकेनिकल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, एक सहायक अभियंता को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है.मंगलवार को IAS अधिकारियों पर गाज गिरी है.
Comments are closed.