बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब असली जंगल राज दिख रहा है.उन्होंने कहा कि आये दिन छेड़छाड़ और गैंग रेप की घटनाएं हो रही हैं.हत्याएं हो रही हैं.लूटपाट तो अब कोई खबर ही नहीं बनती.आज बिहार में न महिलायें सुरक्षित हैं और ना ही पुरुष या फिर नेता .बिहार पूरी तरह से जंगल राज में बदल गया है.तेजस्वी ने बढ़ाते अपराध के खिलाफ आन्दोलन शुरू करने का दिया संकेत.
सिटी पोस्ट लाइव : आजकल जिस रफ़्तार से बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं ,लगता है फिर से बिहार के पुराने दिन वापस आ गए हैं.आज गुरुवार को पुरे राज्य भर से आ रही खबरों के मुताबिक़ 23 लाख रुपये से ज्यादा की लूट हुई है .कहीं आराम से तो कहीं गोलीबारी कर दहशत फैलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया.लूट की राशी छोटी जरुर लग रही है लेकिन इतनी लूट किसी एक घटना में नहीं बल्कि इसके लिए अपराधियों ने सात से ज्यादा अपराधिक बारदातों को अंजाम दिया गया.
फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास 1.25 लाख की एक और लूट हो गई .अररिया में पेट्रोल पंप व्यवसायी से 2 लाख रुपये लूट लिए गए. कटिहार में बाइक सवार अपराधी ने किसान से 46 हजार रूपये लूट लिए .छपरा बिजली विभाग कर्मी से पांच लाख बनियापुर मेला मुख्य मार्ग पर लूट लिया गया.सीतामढ़ी में पुनौरा ओपी क्षेत्र के खरका पोखर के पास CSP संचालक से 1.75 लाख की लूट लिया गया. मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से पांच लाख लूट लिए जाने की खबर है.यहाँ अपराधियों ने गोलीबारी कर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया.नालंदा में छबिलपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप कर्मी से 4 लाख की लूट की गई. लूट के दौरान अपराधियों ने पंप कर्मी को गोली भी मार दी.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब असली जंगल राज दिख रहा है.उन्होंने कहा कि आये दिन छेड़छाड़ और गैंग रेप की घटनाएं हो रही हैं.हत्याएं हो रही हैं.लूटपाट तो अब कोई खबर ही नहीं बनती.आज बिहार में न महिलायें सुरक्षित हैं और ना ही पुरुष या फिर नेता .बिहार पूरी तरह से जंगल राज में बदल गया है.तेजस्वी यादव ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि अब तो राज्यपाल महोदय को भी सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं हैं.उन्हें महिलाओं की शिकायतें सुनने के लिए राज भवन में अलग से सेल की व्यवस्था करनी पडी .ये जंगल राज नहीं तो और क्या है.
Comments are closed.